इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट ने रचा नया कीर्तिमान, कोहराम मचाते हुए ODI में ठोक डाला 220 रन का दोहरा शतक

Rahul Tiwari

khelja|09-11-2024

बेन डकेट (Ben Duckett): इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज बेन डकेट (Ben Duckett) मौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं. बेन डकेट ने जब से दोबारा इंग्लैंड की टीम में वापसी की है तब से उनका बल्ला आग उगल रहा है. वो लगातार रन के ऊपर रन बना रहे है. डकेट अपनी टीम को तेज शुरुआत दिलाने के लिए जाने जाते हैं और कुछ ऐसा ही कारनामा उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ भी किया था.

बेन डकेट ने खेली ताबड़तोड़ पारी

इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट ने रचा नया कीर्तिमान, कोहराम मचाते हुए ODI में ठोक डाला 220 रन का दोहरा शतक 1

दरअसल, इस आर्टिकल में हम बेन डकेट की ऐसी पारी की बात कर रहे हैं. जहाँ उन्होंने इंग्लैंड की ए टीम इंग्लैंड लायंस की ओर से खेलते हुए साल 2016 में ताबड़तोड़ पारी खेली थी। उन्होंने श्रीलंका ए के खिलाफ 131 गेंदों में 220 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। यह उनके लिस्ट ए करियर की सबसे बड़ी पारी है। उन्होंने यह कारनामा इंग्लैंड ए टीम की ट्राई-सीरीज़ में किया था।

डकेट ने जड़ा दोहरा शतक

आपको बता दें कि साल 2016 में इंग्लैंड ए, श्रीलंका ए और पाकिस्तान ए के बीच ट्राई सीरीज खेली गई थी. इस ट्राई सीरीज के मैच नंबर 6 में इंग्लैंड की ओर से खेलते हुए बेन डकेट ने 131 गेंदों में 220 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 29 चौके और 6 छक्के लगाए थे। इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 167.93 था। बेन ने चौकों और छक्कों से 35 गेंदों में 152 रन बनाये.

इंग्लैंड की टीम ने बेन डकेट के दोहरे शतक और डेनियल बेल ड्रम्मोण्ड के 171 रनों की बदौलत 50 ओवरों में 425 रन बनाये. इन दोनों की दमदार परियों की बदौलत इंग्लैंड ने यह मुकाबला 140 रनों से जीत लिया था और 140 रनों को साथ यह मुकाबला जीतते ही इंग्लिश टीम ने उस ट्राई सीरीज को भी अपने नाम कर लिया था।

Latest Newsmore