आखिरी 5 ओवरों का रोमांच, जानिए T20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में कैसे हारा हुआ मैच जीत गई थी टीम इंडिया

शिवम

abplive|29-06-2025

हेनरिक क्लासेन ने 15वें ओवर में अक्षर पटेल की गेंद पर 2 छक्के और 2 चौके मारे थे, कुल 24 रन इस ओवर से आ गए थे. अब साउथ अफ्रीका को 30 गेंदों में 30 रन चाहिए थे, क्लासेन 49 और डेविड मिलर 14 रन पर नाबाद थे. अफ्रीका के 6 विकेट हाथ में थे और भारत का जीतना अब बहुत मुश्किल लग रहा था.

16वां ओवर: जसप्रीत बुमराह ने कसी हुई गेंदबाजी से साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों पर दबाव बनाया, इस ओवर में उन्होंने सिर्फ 4 रन दिए. अब साउथ अफ्रीका को 24 गेंदों में 26 रन चाहिए थे.

हार्दिक पांड्या ने हेनरिक क्लासेन का बड़ा विकेट

17वां ओवर: पहली ही गेंद पर हार्दिक पांड्या ने हेनरिक क्लासेन को विकेट के पीछे कैच आउट कराया, तब किसी भारतीय ने दोबारा ये सोचा था कि अब भी हम 2024 वर्ल्ड कप खिताब जीत सकते हैं. क्लासेन 52 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद उन्होंने नए बल्लेबाज पर दबाव बनाए रखा और ओवर में सिर्फ 4 रन दिए. अब अफ्रीका को जीत के लिए 18 गेंदों में 22 रन चाहिए थे.

जसप्रीत बुमराह ने उड़ाए साउथ अफ्रीका के होश

17वां ओवर: इस ओवर में बुमराह ने मार्को जानसेन को बोल्ड किया और ओवर में सिर्फ 2 ही रन दिए.

इससे भारत और मजबूत हो गया और अब साउथ अफ्रीका को 12 गेंदों में 20 रन चाहिए थे.

सूर्यकुमार यादव ने बॉउंड्री लाइन पर पकड़ा ऐतिहासिक कैच

20वां ओवर: हार्दिक पांड्या की पहली गेंद पर डेविड मिलर ने हवाई फायर किया, गेंद काफी ऊंची गई, बॉउंड्री लाइन पर सूर्यकुमार यादव ने कैच पकड़ा, लेकिन खुद को संभाल नहीं पाए तो उन्होंने गेंद को वापस हवा में फेंक दिया और बॉउंड्री लाइन के पार चले गए. फिर अंदर आए और इस गेंद को हवा में पकड़कर एक ऐतिहासिक कैच ले लिया. सभी को पता था कि ये कैच नहीं बल्कि सूर्या ने वर्ल्ड कप पकड़ा है.

इसके बाद आए रबाडा ने चौका मारा, लेकिन अगली 3 गेंदों पर उन्होंने 1-1 रन दिया, जिसमे एक वाइड का रन था. पांचवी गेंद पर रबाडा को आउट और अंतिम गेंद पर सिर्फ 1 रन. भारत ने इस तरह अपना दूसरा टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता.

इसके बाद आए रबाडा ने चौका मारा, लेकिन अगली 3 गेंदों पर उन्होंने 1-1 रन दिया, जिसमे एक वाइड का रन था. पांचवी गेंद पर रबाडा को आउट और अंतिम गेंद पर सिर्फ 1 रन. भारत ने इस तरह अपना दूसरा टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता.

Latest Newsmore