admin
khelja|08-10-2025
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और डांसर धनश्री वर्मा ने 20 मार्च 2025 में तलाक लेकर अपनी जिंदगी के रास्ते अलग-अलग कर लिए थे. इसकी शादी 22 दिसंबर 2020 हो हुई थी. लेकिन इनका रिश्ता ज्यादा नहीं चल सका. इसके बाद कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि दोनों साल 2022 से ही अलग रह रहे थे. वहीं, धनश्री ने हाल ही में चहल पर धोखा देने का बड़ा आरोप लगाया था. धनश्री ने एक रिएलिटी शो में कहा था कि चहल ने उन्हें शादी के 2 महीने बाद ही धोखा दे दिया था. इस आरोप पर अब युजवेंद्र चहल ने करारा जवाब दिया है.
युजवेंद्र चहल ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान धनश्री वर्मा की ओर से लगाए गए सभी आरोपों को खारिज कर दिया. हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान युजवेंद्र चहल ने इस मुद्दे पर कहा, ‘मैं एक खिलाड़ी हूं और धोखा नहीं देता. अगर कोई दो महीने में ही धोखा देता है तो इतना लंबा रिश्ता चलता क्या? मेरे लिए, यह अध्याय खत्म हो चुका है. मैं अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुका हूं और बाकी सभी को भी ऐसा करना चाहिए.‘
चहल ने आगे कहा, ‘हमारी शादी 4.5 साल की थी. अगर दो महीने में धोखा मिलता तो कौन जारी रखता? मैं पहले भी बोल चुका हूं कि मैं पास्ट से निकल चुका हूं. लेकिन कुछ लोग अभी भी वहीं फंसे हुए हैं. उनका घर मेरे नाम से चल रहा है तो वे ऐसा करना जारी रख सकते हैं. मुझे इसकी कोई चिंता नहीं है और ना ही कोई फर्क पड़ता है. मैं इस चैप्टर को भूल चुका हूं. कोई कुछ भी कहता है, और सोशल मीडिया पर चल जाता है. 100 बातें चलती हैं, लेकिन सच्चाई सिर्फ एक है. मेरे लिए चैप्टर बंद हो गया है. मैं उस बारे में दोबारा कभी बात नहीं करना चाहता.‘
दरअसल, धनश्री ने कुछ दिन पहले रियलिटी शो राइज एंड फॉल में इशारों-इशारों में चहल पर आरोप लगाया था. अभिनेत्री कुब्रा सैत ने धनश्री से पूछा था कि उन्हें कब एहसास हुआ कि उनकी शादी टूट रही है. इसके जवाब में धनश्री ने कहा था, ‘पहले साल, दूसरे महीने में उसे पकड़ लिया.‘ इसके बार से ही धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल काफी सु्र्खियों में बने हुए हैं.